
20
Aug 2015पुरुष तथा महिलाओं के बीच अंतर क्यों है?
Posted by Responsible Consumption / in जिम्मेदार तरीके से मदिरा पीना / No comments yet
शराब महिलाओं पर पुरुषों की तुलना में अलग तरीके से क्यों प्रभावित करता है। इसके कई कारण हैं।
- औसतन महिलाओं का वजन कम होता है और जिनका वजन कम होता है वे अधिक वजन वाले लोगों की तुलना में उच्चतर अल्कोहल रक्त अल्कोहल की मात्रा तक तुरंत पहुंच जाते हैं।
- महिलाओं में अधिक वसा ऊतक (फैट) होते हैं, जिस कारण शराब का अवशोषण धीरे-धीरे होता है और शराब के नशे को उतरने में लंबा वक्त लगता है।
- महिलाओं के शरीर में जल की मात्रा कम होती है, जिससे शराब पतला नहीं हो पाता है। यदि समान वजन वाले पुरुष और महिला शराब पिएं तो महिलाओं के रक्त में अल्कोहल मात्रा पुरुष से ऊंची होगी।
- महिलाओं के शरीर में अल्कोहल पचाने वाले एंजाइम्स की मात्रा कम होती है। एंजाइम्स की कम मात्रा के कारण अल्कोहल महिलाओं के शरीर में अधिक देर तक बना रहता है।